Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 12 जून।जम्मू-कश्मीर में पुलवामा और अनंतनाग जिले में आज तड़के दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पुलवामा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलवामा में आतंकवादियों ने वानगम इलाके में ज़िला अदालत परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला किया।उन्होने बताया कि..करीब साढे तीन बजे गार्ड पोस्ट था, न्यू कोर्ट कॉम्पलेक्स में वहां उसपे जो हमला हुआ है संतरी जो है वी गॉट इंजर्ड है और हमारे दो लड़के जो गार्ड रूम में थे उनपे फायर हुआ दे ऑल्सो रिटेलिएटिड। बट दे सफरर्ड बुलेट इंजरीस और दे स्कमड और दो हमारे जवान शहीद हुए हैं और एक इंजर्ड है..।

उधर,अनंतनाग में आतंकवादियों ने जंगलात मंडी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया।इसमें पांच जवान घायल हो गए, जिन्हें श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।