Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक आज

नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक आज

नई दिल्ली 17 जून।नीति आयोग की संचालन परिषद की आज हो रही चौथी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख नीतियों को लागू किए जाने के बारे में विचार होगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि वे उत्सुकता से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।संचालन परिषद को राज्यों के सक्रिय सहयोग से विकास लक्ष्यों से संबंधित प्राथमिकताओं और रणनीतियों के बारे में साझा दृष्टिकोण तय करने का काम सौंपा गया है।

इस बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इन्द्रधुनष जैसी योजनाओं की प्र‍गति के अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोहों की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा बैठक में पिछले साल हुए कार्यों की समीक्षा की जायेगी और आनेवाले साल के लिये विकास को बढ़ाने की रूप रेखा भी तय की जाएगी।

दिनभर की इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-राज्यपालों के अलावा केन्द्र सरकार के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।