श्रीनगर 18जून।जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिला में आतंकियों के विरूद्ध जारी कार्रवाई में आज सवेरे दो और आतंकवादी ढेर हो गए। अब तक इस कार्रवाई के तहत कुल चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पनार के जंगलों में बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सेना तथा अर्द्ध सैनिक कमांडो के संयुक्त दल तथा आतंकवादियों के बीच ताजा गोलाबारी हुई।पिछले सप्ताह इस कार्रवाई के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
यह अभियान इस महीने की 09 तारीख को इसी इलाके में सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था।