Wednesday , September 17 2025

अमरीका और रूस कोरिया को परमाणु मुक्त बनाने पर करेंगे चर्चा

वाशिंगटन 28 दिसम्बर।अमरीका और रूस कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्‍त बनाने के लिए राजनयिक हल तलाशने पर सहमत हो गए हैं।

अमरीकी प्रशासन के बयान में कहा गया है कि अमरीकी विदेश मंत्री रैक्‍स टिलरसन और रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने इस मुद्दे पर फोन पर बात की और कहा कि न तो रूस और न ही अमरीका उत्‍तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्‍न देखना चाहते है।

इस बीच अमरीकी प्रशासन ने उत्‍तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम में शामिल होने के चलते वहां के दो अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं।