Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने की कांग्रेस नेताओं के बयानों की आलोचना

भाजपा ने की कांग्रेस नेताओं के बयानों की आलोचना

नई दिल्ली 22 जून।भारतीय जनतापार्टी ने जम्‍मू कश्‍मीर पर कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और सेफुद्दीन सोज के बयान की आलोचना की है।

केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री आजाद ने यह कहकर भारतीय सेना का अपमान किया है कि वह आतंकवादियों से ज्‍यादा नागरिकों को मार रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि उनकी यह टिप्‍पणी गैर जिम्‍मेदाराना है और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी तथा यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को इसपर जवाब देना चाहिए।

उन्होने कहा कि हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछेंगे कि गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी पर क्या कहना है उनका, जवाब दें वो, क्या गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की बात सोच रहे हैं। देश जानना चाहता है इसे, क्योंकि उनका ये वक्तव्य ये बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना है। सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।