Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की होगी गुणवत्ता जांच

निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की होगी गुणवत्ता जांच

रायपुर 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) के जांच दल ने रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, लोक निर्माण विभाग सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बरमकेला में निर्माणधीन नगर आवर्धन जल प्रदाय योजना के जल शुद्धिकरण संयंत्र को भी मौके पर जा कर देखा, जिसकी क्षमता तीन एमएलडी है। जांच दल ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता बी.एल.खरे और उप अभियंता के.आर.सूर्यवंशी को संयंत्र में पायी गई कुछ तकनीकी त्रुटियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए।