Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / फीफा फुटबॉल विश्वकप में आज तीन मुकाबले

फीफा फुटबॉल विश्वकप में आज तीन मुकाबले

मास्को 24 जून।फीफा फुटबॉल विश्वकप में आज इंग्लैंड का सामना पनामा से होगा। कप्तान हैरी केन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत किसी बड़े टूर्नामेंट में 12 साल में पहली बार विजयी शुरूआत करने वाली इंग्लैंड की टीम पनामा के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

इस मैच में रहिम स्टर्लिंग की जगह मार्कस रशफोर्ड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आज के दूसरे मैच में जापान और सेनेगल आमने सामने होंगे। सेनेगल को अपने कप्तान और लिवरपूल के स्ट्राईकर सादियो माने से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम अंतिम 16 में पहुंच जाएगी।

आज के तीसरे और अंतिम मैच में कोलम्बिया का सामना पोलैंड से होगा। कोलंबिया को इस मैच में स्ट्राईकर हामिश रॉड्रीग्वेज और कप्तान रादेमल फाल्काओ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ पोलैंड के समर्थक अपने कप्तान और स्ट्राईकर रॉबर्ट लेवेंडास्की से करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।