नई दिल्ली 23 अगस्त।स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है कि देश इस वर्ष के अंत तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन विकसित कर लेगा।
डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि कोविड-19से बचाव के लिए देश में बन रही तीन में से एक वैक्सीन मानव परीक्षण के तीसरे दौर में पहुंच चुकी है।उन्होने बताया कि..दुनिया के अंदर करीब 26 ऐसे वैक्सीन कंडीडेट्स हैं जो कि क्लिनिकल ट्रायल्स के फेजेज में पहुंच गये हैं और भारत के अंदर जो कंडीडेट्स थोड़ा-सा ज्यादा आगे बढ़ गये हैं।उनकी संख्या लगभग आधा दर्जन के करीब है। उसमें से भी तीन जो हैं वो विशेष रूप से क्लिनिकल ट्रायल्स के फर्स्ट फेज, सेकेंड फेज, थर्ड फेज तक पहुंच गये हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इसी साल के अंदर उनके रिजल्ट्स देश के और दुनिया के सामने आयेंगे और हमें सफलता मिलेगी।
राष्ट्रीय कार्यदल के प्रमुख, डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के परीक्षण के तीसरे दौर के परिणाम उत्साहजनक हैं।डॉ. पॉल ने कहा कि अन्य दो वैक्सीन फिलहाल चिकित्सकीय परीक्षण के पहले और दूसरे चरण में हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India