मास्को 25 जून।आज के पहले मैच में ग्रुप ए में सऊदी अरब का सामना मिस्र से होगा।नॉक आउट चरण से पहले ही बाहर हो चुकीं ये दोनों टीमें विश्व कप में अपने सफर का समापन जीत के साथ करना चाहेंगी।
ग्रुप ए में ही मेज़बान रूस का सामना उरुग्वे से होगा। दोनों ही टीमें पहले ही प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं, लेकिन इस मैच के परिणाम से यह तय होगा कि कौन-सी टीम इस ग्रुप में टॉप पर रहेगी। ग्रुप बी में ईरान का सामना पुर्तगाल से होगा। ईरान अगर यह मैच जीत जाता है तो विश्वकप में उसकी उम्मीदें बनी रहेंगे। हार के साथ ही ईरान विश्व कप से बाहर हो जाएगा।
दूसरी तरफ, पुर्तगाल की टीम भी बिना किसी अगर-मगर के फेर में फंसे जीत दर्ज कर सीधे अंतिम सोलह में पहुंचनी की कोशिश करेगी। इसी ग्रुप में स्पेन का सामना मोरक्को से होगा। स्पेन अगर यह मैच जीत जाता है तो वह अंतिम सोलह में पहुंच जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India