भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने भगवा ध्वज लहरा कर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम ले जा रही विशेष ट्रेन को रवाना किया।
पावन अयोध्या धाम के नवनिर्मित श्री राम मन्दिर में स्थापित प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने बस्तर अंचल के 1120 श्रद्धालु बुधवार को आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने भगवा ध्वज लहरा कर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम ले जा रही विशेष ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उत्साह सहित भक्ति का वातावरण बना रहा, जय श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। अयोध्याधाम जाने वाले समस्त श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, तिलक लगा कर उन्हें विशेष ट्रेन में बैठाया गया व लड्डुओं से मुंह मीठा कराया गया।
अयोध्या धाम जाने वाली बुजुर्ग दंपती के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पैर धुलाये व माला पहना कर उनका आशीर्वाद भी लिया। आस्था स्पेशल ट्रेन में बस्तर अंचल के जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व सुकमा के रामभक्त अयोध्या धाम रवाना हुये।
इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने अयोध्या धाम जा रहे तीर्थ यात्रियों को बधाई, शुभकामनाएं देते हुए सभी पर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद सदैव बने रहने की कामना की। श्री देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां की जनता को शासकीय खर्च पर प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था की गयी है।
इस मौके पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप ,पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, बैदूराम कश्यप ,लच्छुराम कश्यप , जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, विद्याशरण तिवारी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,रामाश्रय सिंह, योगेंद्र पांडे ,राजपाल कसेर ,आरेंद्र सिंह,मनोहर दत्त तिवारी ,आलोक अवस्थी,श्रीनिवास मिश्रा,बी जयराम , नरेंद्र पाणिग्रही सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India