Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / शुजात बुखारी की हत्या की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैएबा ने- पुलिस

शुजात बुखारी की हत्या की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैएबा ने- पुलिस

श्रीनगर 28 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा है कि प्रसिद्ध पत्रकार शुजात बुखारी की हत्‍या आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैएबा ने की है।पुलिस ने हत्‍या और साजिश में शामिल चार आरोपियों की तस्‍वीरें भी जारी की हैं।

पुलिस महानिरीक्षक स्‍वयं प्रकाश पाणी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस महीने की 14 तारीख को हत्‍या से पहले शुजात के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू कर दिया गया था।उन्‍होंने कहा कि पुलिस के पास इसके पुख्‍ता सबूत हैं कि यह षड्यंत्र लश्‍कर-ए-तैएबा ने पाकिस्‍तान में रचा था।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पाकिस्‍तान के ब्‍लागर सज्‍जाद गुल को हत्‍या की साजिश रचने वाले के तौर पर पहचाना गया है।उन्‍होंने कहा कि तीन अन्‍य आरोपियों में से एक पाकिस्‍तान का नागरिक, लश्‍कर-ए-तैएबा का आतंकवादी नवीद जट्ट है। दो अन्‍य आरोपी दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग और पुलगाम जिले के हैं। इनका संबंध भी लश्‍कर-ए-तैएबा से हैं।

श्री पाणी ने बताया कि स्‍थानीय आरोपियों की तलाश के लिए लुकआउट नोटिस जारी किये जायेंगे और पाकिस्‍तान के सज्‍जाद गुल के खिलाफ इंटरपोल का नोटिस जारी कराया जायेगा।