नई दिल्ली 01 जुलाई। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत दो रूपये 71 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बयान के अनुसार, अब दिल्ली में सिलेंडर की कीमत चार सौ 93 रूपये55 पैसे होगी। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 55 रूपये 50 पैसे की वृद्धि की गई है।
यह मूल्य वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय दरों में आई तेजी और रूपये की कीमतों में गिरावट के कारण आधार मूल्य में बढ़ोत्तरी पर कराधान के कारण हुई है।