Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगो के शव घर में लटके मिले

दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगो के शव घर में लटके मिले

नई दिल्ली 01 जुलाई। दिल्ली के बुराड़ी में आज एक ही परिवार के सात महिलाओं समेत 11 लोगो के शव घर में लटके मिले।

फर्नीचर का काम करने वाले परिवार के 11 सदस्यों के शव लटके मिलने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए।मौत किस वजह से हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस को शुरूआती जांच में  आत्महत्या का शक है।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि हम सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. अभी अन्तिम रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है।अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं।