Wednesday , May 1 2024
Home / खास ख़बर / यूपी : होली स्पेशल ट्रेनों का बदला गया समय

यूपी : होली स्पेशल ट्रेनों का बदला गया समय

होली स्पेशल ट्रेनों का समय बदला गया है। नये समय के अनुसार  पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दिन में 1 बजे पहुंचेगी और 1:05 पर प्रस्थान करेगी।

आगरा में रेलवे ने 08475/08476 पुरी-निजामुद्दीन-पुरी और 08571/08572 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का समय बदल दिया है। पुरी-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस पुरी से 22, 29 मार्च व 2 अप्रैल को चलेगी। जबकि निजामुद्दीन से 23, 30 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी। पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दिन में 1 बजे पहुंचेगी और 1:05 पर प्रस्थान करेगी। निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस रात को 3:03 बजे पहुंचेगी और 3:05 बजे प्रस्थान करेगी।

विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से 23 व 30 मार्च को चलेगी। जबकि निजामुद्दीन से 24 व 31 मार्च को चलेगी। विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी व 2:35 पर प्रस्थान करेगी। निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन रात में 3:30 बजे पहुंचेगी व 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। ब्यूरो

तीन ट्रेनों का रूरा स्टेशन पर ठहराव
कोटा-पटना एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों का प्रयोग के तौर पर रूरा स्टेशन पर ठहराव होगा। 15 मार्च को कोटा से चलने वाली ट्रेन संख्या 13239 कोटा-पटना एक्सप्रेस का 16 मार्च को और 16 मार्च को कोटा से चलनी वाली ट्रेन संख्या 13240 का 17 मार्च को रूरा स्टेशन पर ठहराव होगा। इस तरह संबलपुर-जम्मुतवी एक्सप्रेस की अप व डाउन दोनों ट्रेनों का 15 मार्च को रूरा में ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 18101 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 मार्च को और ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस का 17 मार्च को ठहराव होगा।