Thursday , September 19 2024
Home / राजनीति / दिल्ली उच्च न्यायालय ने गलत हलफनामे पर केजरीवाल से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गलत हलफनामे पर केजरीवाल से मांगा जवाब

नई दिल्ली 23 अगस्त। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गलत हलफनामा दायर करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है।

न्यायालय ने केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्द के उपयोग से सम्बद्ध गलत हलफनामा दायर करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति मनमोहन ने श्री केजरीवाल से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 11 दिसम्बर को होगी।

श्री अरूण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं पर मानहानि का मामला दर्ज किया है।