
रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर प्रहार बताया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री तानाशाही पर उतर आये है। चुनाव के चलते श्री केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना देश के लिये घातक है। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए।
उन्होने कहा कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले ही जेल में डलवा दिये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल भेजा गया है।ऐसा शर्मनाक दृश्य स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India