
नई दिल्ली 17 मार्च। वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर आज लोकसभा में चर्चा शुरू हुई।
कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने चर्चा शुरु करते हुए कहा कि यह केंद्रीय बजट एक विफल बजट है। उन्होंने रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं और रेल दुर्घटनाओं के बारे में सरकार से सवाल किए। सुश्री गायकवाड ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर केंद्र की आलोचना की। उन्होंने सरकार पर भारतीय रेलवे के निजीकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया।
तृणमूल कांग्रेस की सताब्दी रॉय ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते समय यात्रियों को होने वाली परेशानियों की बात की। समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा ने अयोध्या और आजमगढ़ से दिल्ली के लिए और रेलगाडियां चलाने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो लाख 65 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की देश में 100 नई अमृत भारत रेलगाडी, 50 नमो भारत रेलगाडी और 200 वंदे भारत रेलगाडियां चलाने की योजना है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि केंद्र ने बिहार में रेलवे सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 12 वंदे भारत रेलगाडियां चलाई जा रही हैं। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से राज्य में तीन हजार किलोमीटर से अधिक रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया है।
तेलुगुदेशम पार्टी के मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने बजट में रेलवे से संबंधित प्रावधानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों के माध्यम से भारतीय रेलवे में क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए साउथ कोस्ट रेलवे जोन और एक विशेष अमरावती रेलवे लाइन बनाने की घोषणा की है। जनता दल यूनाइटेड के दिलेश्वर कामत ने भी बिहार में रेलवे के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान करने के लिए सरकार की प्रशंसा की।
भाजपा के डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि रेलवे देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने सरकार से कोरोना काल में बंद की गई रेल सेवाओं को बहाल करने का आग्रह किया।
कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री से हिसार से सिरसा के बीच नई रेल लाइन बिछाने और हिसार-सिरसा तथा फाजिल्का के बीच रेलवे ट्रैक को दोहरा करने की मांग पूरी करने का आग्रह किया। शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बारने ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में भारतीय रेलवे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजटीय आवंटन किया है। यह आवंटन वर्ष 2014 में किए गए आवंटन से चार गुना है। उन्होंने कहा कि इस बजटीय आवंटन में से महाराष्ट्र को रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 23 हजार 700 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुमार सिन्हा ने सरकार से डेहरी ऑन सोन से गया जंक्शन तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच पैसेंजर रेलगाडी चलाने का आग्रह किया। उन्होंने रेलवे टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत बहाल करने की भी मांग की। लोक जनशक्ति पार्टी की शांभवी ने कहा कि रेलवे एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को प्रदर्शित करता है।