नई दिल्ली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने जानेमाने फिल्म निर्देशक के विश्वनाथ को वर्ष 2016 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया।अक्षय कुमार को हिंदी फिल्म रूस्तम में भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत की विविधता को प्रदर्शित करते हैं।उन्होंने कहा कि विश्व बंधुत्व सहनशीलता भारतीय सभ्यता का एक हिस्सा हैं और फिल्मों में इसका उल्लेख किया जाता है।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय सिनेमा में देश की विविधता का भरपूर प्रदर्शन होता है,जिससे राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है।सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India