Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू

नई दिल्ली 10 जुलाई।संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 10 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में 18 बैठकें होंगी।

सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले 17 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बैठक के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा जाएगा।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इसी दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

सत्र के दौरान लोकसभा में पारित और राज्यसभा में लंबिततीन तलाक विधेयक प्राथमिकता पर होगा।सरकार राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाये जाने की भी कोशिश करेगी। राष्ट्रीय चिकित्सा शिक्षा आयोग और ट्रांसजैंडर विधेयक पर भी चर्चा होगी।