Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / पुलिस महानिदेशक प्रत्येक शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की सुनेंगे समस्याएं

पुलिस महानिदेशक प्रत्येक शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की सुनेंगे समस्याएं

रायपुर 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी द्वारा पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रत्येक शुक्रवार को व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर समस्याएं सुनेंगे।

श्री अवस्थी ने इसकी शुरूआत गत 28 दिसम्बर को की थी,इसमें आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक कुल 21 आवेदकों द्वारा अपने स्थानांतरण के संबंध में पुलिस मुख्यालय में उनके  समक्ष उपस्थित होकर व्यक्तिगत निवेदन किया गया थाइन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज 05 जनवरी को स्थापना बोर्ड की बैठक कराकर पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी द्वारा 14 प्रकरणों को उचित पाये जाने पर स्थानांतरण किया गया।

स्थानांतरित किये गये कर्मचारियों में सहायक उप निरीक्षक उदल सिंह साहू जिला सुकमा से रायपुर,विरेन्द्र सिंह बीजापुर से दुर्ग, भीखम साहू बीजापुर से कांकेर, ओंकार प्रसाद साहू बीजापुर से रायपुर, महिला आरक्षक अन्नपूर्णा गोस्वामी धमतरी से दुर्ग, सीमा भारती बलौदा बाजार से जांजगीर-चांपा, मिनेश्वरी राजनांदगांव से कांकेर, सुनीता भारद्धाज बलौदा बाजार से दुर्ग, मनीषा चन्द्राकर दुर्ग से रायपुर, उत्तरी भारती बस्तर से बिलासपुर, आरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा कबीरधाम से दुर्ग, जितेश यादव रायपुर से दुर्ग, आकाश मण्डावी बलौदा बाजार से रायपुर, और राधेलाल कोमरा बीजापुर से कांकेर सम्मिलित हैं।