रायपुर 26 मार्च।लोकसभा चुनावों के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एक मात्र संसदीय सीट बस्तर के हो रहे चुनाव में आज तक पांच उम्मीदवारों ने सात नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में कवल सिंह बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में महेशराम कश्यप, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में आयतु राम मंडावी और हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में नरेन्द्र बुरका ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया।इस सीट के लिए अब तक कुल पांच अभ्यर्थियों द्वारा कुल सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल 27 मार्च है।प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।