Monday , January 13 2025
Home / खास ख़बर / हरिद्वार: आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने अधिवक्ता के बेटे पर चाकू से किए वार

हरिद्वार: आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने अधिवक्ता के बेटे पर चाकू से किए वार

घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं, घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ो लोग कार्रवाई की मांग को लेकर गैस प्लांट चौकी पहुंच गए।

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक अधिवक्ता की आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने चाकू मारकर उसके बेटे को घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर गांव में पंहुची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन आरोपी घर से फरार है।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं, घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ो लोग कार्रवाई की मांग को लेकर गैस प्लांट चौकी पहुंच गए।अधिवक्ता राव खालिद ने शिकायत कर कहा कि उसके परिवार के लोग तराबी की नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। उसका बेटा राव शाहिद आटा चक्की में कर्मचारी को छोड़ने गया था। आरोप है कि उसी समय गांव के ही तीन-चार युवक चोरी करने के लिए आटा चक्की में दुकान का गल्ला तोड़ रहे थे। खड़खड़ाहट की आवाज आई तो वह चक्की में अंदर घुस गया।

तभी आरोपियों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हाथ और पेट मे कई जगह चाकू मारकर घायल कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एक युवक को घायल ने पहचान लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिवक्ता ने शिकायत में कहा कि बदमाशों ने दुकान से पचास हजार रुपये की लूट की है और उसके बेटे की हत्या का प्रयास किया है।