रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉं. रमन सिंह ने कल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर सभी लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
डॉ. सिंह ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के साथ बहन सुभद्रा और श्री बलभद्र जी की रथ यात्रा का यह महापर्व भारत की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। यह आम जनता का त्यौहार है।उन्होने कहा कि उत्कल भूमि पर समुद्र के किनारे ‘श्रीक्षेत्र’ (पुरी) के ऐतिहासिक मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भारत के सभी राज्यों में उत्साह के साथ मनायी जाती है।
उन्होने कहा कि ओड़िशा का निकटतम पड़ोसी होने के कारण हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए रथ यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरों में भी सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ परम्परागत रूप से रथ यात्रा का सामूहिक आयोजन किया जाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India