Friday , December 6 2024
Home / MainSlide / अमनप्रीत सिंह ने  25  मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

अमनप्रीत सिंह ने  25  मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

बाकू 11 सितम्बर।अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्‍व निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के अमनप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

 महिलाओं की 25 मीटर की व्यक्तिगत स्‍पर्धा में तियाना, यशिता शौकीन और कृतिका शर्मा पदक की दौड़ से बाहर हो गई। उन्‍होंने संयुक्त रूप से 1601 के स्कोर से टीम के लिए कांस्य पदक जीता।

   पांच स्‍वर्ण और 4 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में अब भारत के कुल 9 पदक हो गए हैं।