Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रूस के साथ वायु रक्षा मिसाइल सौदे पर बातचीत रहेगी जारी- सीतारमन

रूस के साथ वायु रक्षा मिसाइल सौदे पर बातचीत रहेगी जारी- सीतारमन

नई दिल्ली 14 जुलाई।रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि रूसके साथ वायु रक्षा मिसाइल सौदे पर बातचीत रूसपर अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद जारी रहेगी।

श्रीमती सीतारामन ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में रूस पर सैन्य साजोसामान के लिए ट्रम्प प्रशासन के प्रतिबंध कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अमरीका का अपना कानून है न कि संयुक्त राष्ट्र का।उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुद्दे पर अमरीका से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

रक्षामंत्री ने कहा कि रूस के साथ भारत के रक्षा संबंध दशकों पुराने हैं और सरकार ने हाल में भारत आए अमरीकी सांसदों के प्रतिनिधि मंडल को इस बारे में स्पष्ट कर दिया है।उन्होने बताया कि रूस के साथ एस-400 मिसाइल सौदे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।