Monday , January 20 2025
Home / MainSlide / धार्मिक उत्साह के वातावरण में रथ यात्रा शुरू

धार्मिक उत्साह के वातावरण में रथ यात्रा शुरू

पुरी 14 जुलाई।विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो गई है।भगवान सुदर्शन के साथ देवताओं को रथ में बिठाने की धार्मिक रस्म सवेरे ही शुरू हो गई थी जबकि रथ यात्रा दोपहर बाद शुरू हुई।

भगवान जगन्नाथ के मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा श्री गुंडीचा मंदिर पर सम्पन्न होगी जोकि मुख्य मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है। सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ चल रहा है और उनके पीछे देवी शुभद्रा का रथ है।इन दोनों के पीछे सबसे बड़ा रथ  भगवान जगन्नाथ का है।

गुंडीचा मंदिर में इन तीनों देवी-देवताओं की नौ दिन तक पूजा-अर्चना की जाएगी और इस महीने की 23 तारीख को यात्रा के समापन पर श्रीमंदिर वापसी करेंगे।

दुनियाभर से लाखो लोग रथ यात्रा में शामिल होने यहां पहुंचे है।पूर्वी तटीय रेलवे ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 120 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रथयात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।