Wednesday , January 22 2025
Home / MainSlide / रमन ने वरिष्ठ पत्रकार श्री निशांत शर्मा के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रमन ने वरिष्ठ पत्रकार श्री निशांत शर्मा के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री निशांत शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री शर्मा की सुदीर्घ सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

ज्ञातव्य है कि जबलपुर (मध्यप्रदेश) निवासी स्वर्गीय श्री शर्मा हिन्दी दैनिक ’नवभारत’ के बिलासपुर संस्करण के सम्पादक थे।उनका आज दोपहर बिलासपुर के एक प्राईवेट अस्पताल में निधन हो गया।