जम्मू 15 जुलाई।जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सिहरबावा झरने पर आज चट्टानें खिसकने से सात लोगो की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गये।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब कई पर्यटक झरने के नीचे तालाब में नहा रहे थे। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।आज रविवार के चलते इस धार्मिक पर्यटन स्थल पर स्थानीय पर्यटकों की काफी भीड़ लगी होती है।
सेना अर्द्धसैनिक बलों आदि ने राहतएवं बचाव कार्य अभियान चलाकर मलवे से शवों को बाहर निकाला। घायलों को सुरक्षित रूपसे अस्पतालों में पहुंचाया गया। पानी से मलवे को हटाया गया और अंतिम सूचना मिलने तक वहां तलाशी अभियान जारी था।