Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / देश में 26 दिन बाद कोरोना के नए मरीज मिले तीन लाख से कम

देश में 26 दिन बाद कोरोना के नए मरीज मिले तीन लाख से कम

नई दिल्ली 17 मई।देश में 26 दिन के अन्‍तराल के बाद देश में पिछले 24 घंटों में तीन लाख से भी कम  नए मरीज सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज 26 मंत्रियों के समूह की बैठक में बताया कि इस समय 35 लाख 16 हजार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है।पिछले 24 घंटों के दौरान दो लाख 81 हजार तीन सौ 86 नये रोगियों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने की दर 84.81 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

देश में कल तीन लाख 78 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए। अब तक दो करोड 11 लाख से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कल चार हजार 106 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्‍या दो लाख 74 हजार 390 हो गई है।

इस बीच, देश में अभी तक 18 करोड़ 29 लाख से अधिक टीके लोगों को लगाये जा चुके हैं। इनमें से 14 करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक और 4 करोड़ 17 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।