Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / ट्रम्प और पुतिन के बीच शिखर वार्ता आज

ट्रम्प और पुतिन के बीच शिखर वार्ता आज

(फाइल फोटो)

हेलसिंकी(फिनलैंड) 16 जुलाई।अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच आज यहां पहली शिखर वार्ता होगी।

कुछ दिन पहले ही अमरीका के संघीय न्‍यायालय ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के सर्वर की हैकिंग के लिए रूस के 12 खुफिया अधिकारियों को दोषी पाया था।

श्री ट्रम्‍प शिखर वार्ता के लिए अपनी पत्‍नी मेलेनिया ट्रम्‍प और प्रतिनिधिमंडल के साथ कल रात फिनलैंड पहुंचे।

फिनलैंड के राष्‍ट्रपति सॉली निनीस्‍तो आज शिखर बैठक से पहले श्री ट्रम्‍प से मिलेंगे। इसके बाद राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प और राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच आमने-सामने की बातचीत और फिर प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक होगी।