Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / गाईड लाईन में 30 प्रतिशत छूट समाप्त करने के निर्णय की चुनाव आयोग में शिकायत

गाईड लाईन में 30 प्रतिशत छूट समाप्त करने के निर्णय की चुनाव आयोग में शिकायत

रायपुर 01 अप्रैल।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जमीन गाईड लाइन के दर में 30 प्रतिशत छूट को समाप्त करने के संबंध में जारी नये आदेश की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की हैं।

    मुख्य चुनाव आयुक्त से आज की गई शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान समय में देश में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जमीन गाईड लाइन के दर में 30 प्रतिशत छूट को समाप्त करने के संबंध में जारी किये गये नये आदेश पर तत्काल रोक लगाये जाने की अवश्यकता है।किसी भी प्रकार की गाईड लाईन के दर को हटाकर नई गाईड लाईन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान जारी करने का अधिकार नहीं है, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

    शिकायत में यह भी बताया गया हैं कि मध्यप्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता के तहत उक्त जमीन गाईड लाईन से संबंधित नये आदेश पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई है।इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी इस आदेश पर रोक लगनी चाहिए।