Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढने की अनुकूल स्थितियां

दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढने की अनुकूल स्थितियां

नई दिल्ली 05 जून।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा है कि अगले दो दिन के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल और सम्पूर्ण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी तथा पश्चिम मध्य बंगाल की खाडी में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढने की अनुकूल स्थितियां बन रहीं हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिम दवाब के कारण पश्चिम हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन के दौरान बरसात होने की संभावना है।

इसके अलावा उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में भारी बरसात का अनुमान व्यक्त किया गया है। मंत्रालय के अनुसार पश्चिमी तट और गुजरात, भीतरी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, भीतरी कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले चार से पांच दिन के दौरान छिटपुट बरसात होने की संभावना है।

केरल, कोंकण, गोवा में अगले तीन दिन के दौरान तथा तटीय कर्नाटक में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बरसात का अनुमान है।