नई दिल्ली 16 जुलाई। मुश्किलों से जूझ रही आईडीबीआई बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी)के सौंपने को मंजूरी मिल गई है।
आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने आज यहां कहा कि भारतीय जीवनबीमा निगम के निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होने बताया कि बीमा नियामक(इरडा) से एलआईसी को इस अधिग्रहण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आईडीबीआई को इस अधिग्रहण सौदे से 10 हजार करोड़ से लेकर 13 हजार करोड़ रूपये तक की पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी,जिसका इस्तेमाल एनपीए समस्या से निपटने के लिये हो सकेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India