Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भूपेश राजधानी में राज्य स्तरीय समारोह में कल करेंगे ध्वजारोहण

भूपेश राजधानी में राज्य स्तरीय समारोह में कल करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर 25 जनवरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 26 जनवरी को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

श्री बघेल मुख्य समारोह के कार्यक्रम के बाद दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के असोगा, तेलीगुंड्रा, भनसुली (केसरा) गांवों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर लौटकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शाम को राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे।श्री बघेल इसके बाद महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में शामिल होंगे।