
रायपुर/बिलासपुर 03 अप्रैल। हर वर्ष माल लदान और सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 236.02 मिलियन टन माल लदान किया गया है,जोकि पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 21.4 मिलियन टन अधिक है।प्रतिशत में यह वृद्धि 10% की रही है।पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23के दौरान 214मिलियन टन माल लदान का किया गया था।
इसी प्रकार 29490 करोड़ रुपये का आरंभिक राजस्व अर्जित किया,जो कि पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है।इसके साथ ही आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं में बेहतर कार्य किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India