
गांधी नगर 17 जुलाई।वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने G-20 देशों से सतत भविष्य सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन तथा अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आर्थिक सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया हैं।
श्रीमती सीतारामन ने जी 20 की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक के उद्घाटन सत्र को आज यहां सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि विषम और धीमी बनी हुई है इसलिए स्थाई संतुलित और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित प्रयास करने होंगे। जी 20 की वार्ताओं के नतीजों का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आगे की रणनीति महत्वपूर्ण बिंदुओं का खाका तैयार कर लिया गया है।
श्रीमती सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।बैठक के पहले सत्र में प्रतिनिधियों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य तथा आर्थिक जोखिमों से जुडे मेद्दों पर चर्चा की।
इस सत्र की चर्चा जी-20 की भारत की अध्यक्षता के अर्न्तगत जी-20 का संयुक्त वित्तीय स्वास्थ्य एजेंडा को अंतिम रूप देने पर केंद्रित रहेगी। जी 20 सदस्य देशों के वित्तमंत्री और केंद्रीय बैंक के गर्वनर, आमंत्रित देश तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों समेत लगभग पांच सौ प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India