Tuesday , October 15 2024
Home / खास ख़बर / दिल्ली: AAP ने ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती

दिल्ली: AAP ने ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती

आम आदमी पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘जब तक आप कार्यकर्ता हैं, हम संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हमने यह प्रतिज्ञा ली है और इसे पूरा करेंगे।’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाया। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा के एक सांसद ने खुलेआम कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को बदलने की जरूरत है। आज आप के इस कार्यालय से मैं भाजपा और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि जब तक आप कार्यकर्ता हैं, हम संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हमने यह प्रतिज्ञा ली है और इसे पूरा करेंगे।’