
कांकेर 16 अप्रैल।कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी घायल हुए है।
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार आज दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 14-15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड में कई नक्सलियों के मारे जाने तथा भारी मात्रा में हथियार बरामद की प्रबल संभावना है।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।
इस मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर हैlघायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु आवश्यक इंतजाम किया जा रहा है।
वहीं अपुष्ट खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में डेढ़ दर्जन नक्सलियों की मारे जाने की खबर आ रही हैं। 18 हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी के शंकर भी मारा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India