Friday , October 31 2025

प्रधानमंत्री मोदी कल छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर

रायपुर, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य के विकास, जनकल्याण और अवसंरचना से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे जन्मजात हृदय रोग से उबर चुके 2,500 बच्चों से संवाद करेंगे।

इसके बाद 10:45 बजे प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे — जो शांति, ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा का आधुनिक केंद्र होगा।

लगभग 11:45 बजे प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित है और सौर ऊर्जा तथा वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित होगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

दोपहर 1:30 बजे, प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय नायकों के साहस और बलिदान को समर्पित है। इस दौरान वे “आदि शौर्य” ई-बुक और संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे तथा वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे। यहां वे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश और 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किस्तें जारी की जाएंगी।
  • स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) के तहत नौ जिलों में 12 नए ब्लॉकों का शुभारंभ।
  • पत्थलगांव–कुनकुरी–झारखंड सीमा तक ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला — लागत लगभग ₹3,150 करोड़।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-130D और 130C के निर्माण/उन्नयन से जनजातीय क्षेत्रों में सड़क संपर्क को बढ़ावा।
  • विद्युत क्षेत्र में अंतर-क्षेत्रीय ER-WR इंटरकनेक्शन परियोजना से 1600 मेगावाट ट्रांसमिशन क्षमता वृद्धि।
  • RDS Scheme के तहत लगभग ₹1,860 करोड़ के कार्यों का समर्पण — 15 लाख से अधिक लोगों को लाभ।
  • एचपीसीएल पेट्रोलियम ऑयल डिपो, रायपुर — लागत ₹460 करोड़, 54,000 KL भंडारण क्षमता।
  • नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन — 489 किमी लंबी, ₹1,950 करोड़ की परियोजना, 11 जिलों को जोड़ेगी।
  • स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र — जांजगीर-चांपा (सिलादेही-गतवा-बिर्रा) और राजनांदगांव (बिजलेटला)।
  • फार्मा पार्क, नवा रायपुर (सेक्टर-22) — औषधि और स्वास्थ्य उद्योग को प्रोत्साहन।
  • पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेज — मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) और बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल।