
आणंद (गुजरात), 26 जुलाई ।कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में पार्टी के जिला अध्यक्षों को आश्वासन दिया कि आगामी चुनावों में उम्मीदवारों के चयन से पहले उनकी राय को महत्व दिया जाएगा।
उन्होंने यह बात ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में कही, जिसका उद्देश्य 2027 के गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी संगठन को सशक्त करना है। यह शिविर आणंद के पास एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया है और 28 जुलाई को इसका समापन होगा।
निर्वाचन आयोग पर लगाए पक्षपात के आरोप
अपने संबोधन में श्री गांधी ने निर्वाचन आयोग को ‘पक्षपाती अंपायर’ करार देते हुए आरोप लगाया कि यह संस्था निष्पक्षता से काम नहीं कर रही, जिससे कांग्रेस को चुनावों में नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कांग्रेस के सुरेंद्रनगर जिला अध्यक्ष नौशाद सोलंकी ने बताया कि “राहुल जी ने कहा कि जैसे क्रिकेट में अगर आप बार-बार आउट होते हैं, तो आप खुद पर शक करते हैं, लेकिन असल में यह पक्षपाती अंपायर की वजह से हो रहा होता है। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में संदिग्ध मतदाता सूची का भी ज़िक्र किया, जिसे हार का कारण बताया।”
गुजरात में जीत को बताया ‘राष्ट्रीय रणनीति’ का हिस्सा
श्री गांधी ने गुजरात को भाजपा का मुख्य गढ़ बताते हुए कहा कि यहाँ जीत दर्ज करना राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा। उन्होंने कहा,”अगर हम गुजरात में भाजपा को हरा सकते हैं, तो देश के अन्य राज्यों—जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार—में भी उन्हें हराना संभव है।”
‘प्रसाद की राजनीति’ पर संघ-भाजपा को घेरा
श्री गांधी ने देश की तुलना एक मंदिर से करते हुए कहा कि इसमें हर कोई आ सकता है और प्रार्थना कर सकता है, लेकिन भाजपा और संघ यह तय कर रहे हैं कि किसे प्रसाद मिलेगा।
सोलंकी के अनुसार, राहुल ने कहा,”वे (भाजपा-आरएसएस) यह तय करते हैं कि अगर कोई अनुसूचित जाति, जनजाति या ओबीसी से आता है तो उसे क्या मिलेगा, और अगर अडानी या अंबानी जैसे लोग आते हैं तो उनके लिए क्या प्रसाद है।”
स्थानीय नेताओं की भागीदारी पर ज़ोर
राजकोट जिला कांग्रेस प्रमुख राजदीपसिंह जडेजा ने कहा कि राहुल गांधी ने ज़मीनी मुद्दों को उठाने और जनता से सीधा संवाद बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेतृत्व जिला और शहर इकाइयों की भूमिका को अब अधिक महत्व देगा।
अंतिम लक्ष्य: 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाना
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी मिशन 2027 के तहत पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है, और इस शिविर में उसी दिशा में मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India