Tuesday , January 21 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनिल टुटेजा को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनिल टुटेजा को किया गिरफ्तार

रायपुर 21 अप्रैल।छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय(ईड़ी) की नई ईसीआईआर  के बाद पूर्ववर्ती सरकार के समय में ताकतवार रहे रिटायर्ड आईएएस  अनिल टुटेजा को लंबी पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया।

     प्रवर्तन निदेशालय आज रविवार को किसी भी समय अनिल टुटेजा को विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी वही लंबी पूछताछ के उपरांत उनके पुत्र यश टुटेजा को भोर में ईडी ने छोड़ दिया।

    उल्लेखनीय है कि शनिवार 20 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल टुटेजा व उनके पुत्र यश टुटेजा को ईओडब्ल्यू  कार्यालय से बाहर निकलते समय ही अपनी हिरासत में लेकर रवाना हो गई थी रात भर टुटेजा पिता-बेटे से पूछताछ के उपरांत उनके पुत्र को प्रवर्तन निदेशालय ने घर जाने की इजाजत दे दी।