Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को – रमन

संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को – रमन

रायपुर 30 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को मिलेगा।किसानों और मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा।

डॉ.सिंह ने आज यहां प्रदेश सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि फोर-जी का वह स्मार्ट फोन जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास है, वह अब गांव के मजदूरों के हाथों में भी रहेगा।छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। प्रदेश के 50 लाख लोगों के हाथों में स्मार्ट मोबाइल फोन पहुंचेगा तो यह अपने आप में एक बड़ा चमत्कार होगा। अब हमारा छत्तीसगढ़ ‘स्मार्ट छत्तीसगढ़’ के नाम से जाना जाएगा।

उन्होने कहा कि राज्य में ट्रिपल-आईटी, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) और आईआईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थान भी संचालित होने लगे हैं। प्रदेश के लोगों के जीवन में आने वाला परिवर्तन छत्तीसगढ़ के विकास का भी सूत्रधार बनेगा।उन्होंने कहा कि यह देश और दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन वितरण योजना है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार का एक बड़ा कदम है। उन्होंने समारोह में प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को  मोबाइल फोन भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संचार क्रांति योजना के तहत राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 556 टावरों का लोकार्पण किया। उन्होंने योजना के तहत दिए जा रहे स्मार्ट फोन पर राज्य सरकार की ओर से तैयार एक मोबाइल एप्प ‘गोठ’ का भी लोकार्पण किया, जिसमें लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ किसानों को खेती से जुड़े विषयों पर उपयोगी जानकारी मिलेगी।

उन्होने युवाओं से कहा कि जीवन में सफलता के लिए जोश और जज्बा होना जरूरी है। डॉ. सिंह ने समारोह में मौजूद फिल्म अभिनेत्री सुश्री कंगना रनौत का उल्लेख करते हुए कहा कि सुश्री कंगना ने हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से  गांव से निकल कर आज मुम्बई के फिल्म उद्योग में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।

समारोह को प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी श्री अमन कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। श्री सिंह ने संचार क्रांति योजना की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अप्रैल 17 को प्रदेश व्यापी लोकसुराज अभियान के तहत राज्य के नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां लोगों ने उनसे कहा था कि स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल आदि सब कुछ उनके पास है, लेकिन मोबाइल फोन नहीं है। मुख्यमंत्री को जब यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ 29 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास मोबाइल फोन है, तो उन्होंने हमें यह निर्देश दिया कि ऐसी योजना बनायी जाए, जिसके जरिये मोबाईल फोन प्रदेश के सभी लोगों के हाथों में हो। उन्होंने हमें  राज्य में रेल कनेक्टिविटी की तरह मोबाइल फोन कनेक्टिविटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में राज्य में इस योजना की शुरूआत हुई।

मोबाइल तिहार के शुभारंभ समारोह को फिल्म अभिनेत्री सुश्री कंगना रनौत ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने संचार क्रांति योजना को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दूरदर्शितापूर्ण सोच का परिचायक बताया और कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण के लिए हो रहे प्रयासों को भी सफलता मिलेगी।