Tuesday , October 8 2024
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड: नैनीताल में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बच्चों से की बातचीत

उत्तराखंड: नैनीताल में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बच्चों से की बातचीत

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बुधवार को नैनीताल के शेरवुड कॉलेज पहुंचे। क्रिकेट खिलाड़ी को अपने बीच पाकर विद्यार्थी खासे उत्साहित थे। मो.शमी ने विद्यार्थियों को गेंदबाजी की बारीकियां बताई।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी बुधवार को नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल शेरवुड कॉलेज पहुंचे। क्रिकेट खिलाड़ी को अपने बीच पाकर विद्यार्थी खासे उत्साहित थे। मो.शमी ने विद्यार्थियों को गेंदबाजी की बारीकियां बताई। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने उनका स्वागत किया।

प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने मो. शमी को विद्यालय के इतिहास की जानकारी देते हुए वर्तमान सुविधा और पठन-पाठन की जानकारी दी। इसके बाद शमी ने विद्यालय की क्रिकेट टीम से भी मुलाकात की। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। साथ ही क्रिकेट की बारीकियां भी बताईं।

उन्होंने कहा कि शेरवुड कॉलेज में शिक्षण के साथ खेल को लेकर भी छात्रों में बेहद उत्साह है। कॉलेज कैप्टन पृथ्वीराज कुमार ने शमी का आभार जताया। छात्रों ने मो. शमी के साथ तस्वीरें लेकर मुलाकात को यादगार बनाया। इसके बाद शमी लौट गए।