Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में कल तीन सीटों पर होंगा मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में कल तीन सीटों पर होंगा मतदान

रायपुर 25 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की तीन संसदीय सीटों राजनांदगांव,महासमुन्द तथा कांकेर पर कल मतदान होगा।मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

      राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि मतदान के लिए तीनो क्षेत्रों में कुल 6567 मतदान केन्द्र बनाए गए है।राजनांदगांव संसदीय सीट के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र को छोडकर शेष सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरऊ होंगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।मोहना मानपुर में मतदान सात बजे शुरू होगा और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेंगा।   

      उन्होने बताया कि इसी प्रकार महासमुन्द के बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षएत्र के नौ मतदान केन्द्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेंगा जबकि शेष क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।कांकेर सुरक्षइत सीट के अन्तर्गत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों सिहावा,संजारी बालोद,डौण्डीलौहारा एनं गुंडरदेही में मतदान सूबह सात बजे से छह बजे तक तथा चार नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ़,भानुप्रतापपुर,कांकेर एवं केशकाल में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा।  

     इस चरण में महासमुन्द सीट से 17,राजनांदगांव सीट से 15 एवं कांकेर सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।इस चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव हैं जहां पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।