नई दिल्ली 03 अगस्त।लोकसभा ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2018 पारित कर दिया है। इस विधेयक में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय खेल विश्व विद्यालय मणिपुर में खोले जाने का प्रस्ता़व है।
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि इस विश्व विद्यालय में शोध, प्रशासन, प्रशिक्षण और अन्य खेलों की गतिविधियों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश में खेलों के अलग-अलग परिसर बनाये जाने का प्रावधान है।
श्री राठौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य खेल क्षेत्र से होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India