
कवर्धा/रायपुर 20 मई।छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से उस पर सवार 19 लोगो की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुकुदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी थाना क्षेत्र में एक पिकअप असन्तुलित होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे उस पर सवार 19 लोगो की मौत हो गई जबकि सात लोगो का अस्पताल में उपचार चल रहा है।उन्होने बताया कि 13 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शेष की मौत अस्पताल में हुई।मृतकों में सभी महिलाएं है।
उन्होने बताया कि यह सभी नरहा गांव के निवासी थे और आदवासी थे। यह तेदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे,तभी यह दुर्घटना हुई।घटना की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंच गए और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री अरूण साव,नेता प्रतिपक्ष डा.चरण दास महंत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					