Wednesday , May 8 2024
Home / MainSlide / नागरिक रजिस्टर के मसौदे में छूटे नामों को दिया जायेगा पूरा अवसर – राजनाथ

नागरिक रजिस्टर के मसौदे में छूटे नामों को दिया जायेगा पूरा अवसर – राजनाथ

नई दिल्ली 03 अगस्त।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्‍वासन दिया है कि असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर के मसौदे में जिन लोगों के नाम छूट गये हैं उन्‍हें पूरा अवसर दिया जायेगा।

गृहमंत्री ने राज्‍यसभा में इस मुद्दे पर संक्षिप्‍त चर्चा का उत्‍तर देते हुए कहा कि किसी के खिलाफ बल पूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी।उन्होने कहा कि फाइनल एनआरसी के पहले सभी को लीगल प्रोविजेंस के अनुसार क्‍लेम्‍स एंड आब्‍जेक्‍शन्‍स यह भी फाइल करने का पूरा अवसर मिलेगा।इसके अलावा फाइनल एनआरसी के पश्‍चात ही सभी संबंधित व्‍यक्तियों को फोरनर्स क्रिमिनल्‍स के पास भी जाने का पूरा अवसर रहेगा।

उन्होने कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव के पूरी तरह निष्‍पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा रही है। उच्‍चतम न्‍यायालय पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है।उन्‍होंने लोगों से अपील की कि इस मुद्दे को साम्‍प्रदायिक न बनाएं।