Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

रायपुर 06अगस्त।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के कैम्प पर आज किए गए हमले में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को आज मार गिराया।सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है।

विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल आपरेशन)डी.एम.अवस्थी ने यहां पत्रकारों को बताया कि सर्चिग के लिए निकले जिला पुलिस एवं एसटीएफ के जवानों ने कोन्टा एवं गोलापल्ली के बीच जंगलों में स्थित नक्सलियों को कैम्प को आज सुबह घेर लिया जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षा बलों नें भी जवाबी फायरिंग की।

उन्होने बताया कि सुरक्षा बलों के पास कैम्प में 25-30 नक्सलियों के होने की सूचना थी।फायरिंग बन्द होने के बाद उऩ्हे कैम्प में 15 शव पड़े मिले।सुरक्षा बलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली देवा तथा एक घायल महिला नक्सली को भी गिरफ्तार कर लिया।सुरक्षा बलों ने चार आईईडी एवं 16 हथियार भी मौके से बरामद किया।

श्री अवस्थी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शवों को लेकर सुरक्षा बलों को जवान वापस कोन्टा थाने पहुंच रहे है।एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।