भोर में युवती गांव में पहुंची थी। वहां घरों का दरवाजा पीटने लगी थी। जब घर से बाहर लोग निकले तब युवती निर्वस्त्र थी।
सहजनवा इलाके में युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी खलीलाबाद का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
यह है मामला
सहजनवां इलाके में कल यानी शुक्रवार को आजमगढ़ की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। क्षेत्र के रानूखोर गांव आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की युवती जो घर से नाराज होकर निकली थी, उसकी मदद के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया था। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी थी। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था। पुलिस पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुटी गई थी।
गांव में जाकर दरवाजा पीटने लगी युवती
भोर में युवती गांव में पहुंची थी। वहां घरों का दरवाजा पीटने लगी थी। जब घर से बाहर लोग निकले तब युवती निर्वस्त्र थी। उसके चेहरे व शरीर पर खरोच के निशान थे। लोगों ने युवती को कपड़े दिए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व युवती द्वारा बताए गये परिजनों के नंबर पर सूचना दी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India