
नई दिल्ली 08 मई।एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार को लेकर विवाद के बीच इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से श्री सैम पित्रोदा ने इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर श्री पित्रोदा के इस्तीफे की जानकारी दी।उन्होने कहा कि श्री पित्रोदा से किसी ने इस्तीफा नही मांगा बल्कि उन्होने स्वयं अपने पद से इस्तीफा दिया है।श्री पित्रोदा नो एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में उत्तर भारत के लोगो की तुलना गोरो से,पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब,पूर्व में रहने वालों की चाइनीज एवं दक्षिण अफ्रीका में रहने वालों क तुलना दक्षिण भारत के लोगो से की थी।
इस बयान से कांग्रेस ने अपने को अलग कर लिया था और उसे उनका निजी बयान करार दिया था।इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हे घेरने की कोशिश की।इस बयान पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने भी आपत्ति की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India